जिला मुख्यालय पर वन विभाग की रेंज की चौकी में रहने वाली अंकूर भार्गव ने कोतवाली थाने में पड़ौसी फोरेस्टर रामसिया बैरवा एवं उसके पति बल्लू बैरवा पर मारपीट करने व एससी एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। भार्गव ने रिपोर्ट में बताया है कि घर के सामने कचरा डालने की बात का उलाहना देने पर फोरेस्टर रामसिया बैरवा एवं उसके पति बल्लू बैरवा ने पत्नी कविता भार्गव पर लाठी डण्डों से हमला कर दिया।
जब उनको बचाने गया तो मुझे भी लाठी डण्डों से पीटा। साथ ही एससी एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। भार्गव दम्पत्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुऐ उनका मेडिकल करवाने तथा मारपीट करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है।