सवाई माधोपुर में जिला मुख्यालय स्थित हमीर सिर्किल के पास गत सोमवार को शाम के समय गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस को 22-23 वर्ष की लावारिस हालत विक्षिप्त महिला मिली जो किसी भी प्रकार से अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी। महिला कांस्टेबल द्वारा उसे थाना लाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी एसएचओ द्वारा महिला अधिकारिता विभाग के अधीन शहर में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर की सहायक निदेशक रिचा चतुर्वेदी से बात कर विक्षिप्त महिला को वन स्टॉप सेंटर को सुपुर्द किया गया। जहां उसके रहने व खाने की व्यवस्था की गई। विक्षिप्त महिला की सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल उपलब्ध कराई गई। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक कृतिका शुक्ला, केस वर्कर काउंसलर रश्मि रानी शर्मा और तनु जैन द्वारा तीन दिवस तक महिला की काउंसलिग कर उसका पता इंदौर होना पाया गया।
इसके बाद विक्षिप्त महिला के परिजनों से संपर्क स्थापित कर वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक कृतिका शुक्ला और रश्मि रानी शर्मा व महिला कांस्टेबल द्वारा विक्षिप्त महिला को ट्रेन से लेकर गुरुवार को इंदौर स्थित वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।