रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर एवं संमस्त ज्वाला धाम गुड्डा बरथल पहाड़ी के सयुक्त तत्वाधान में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में आज विशाल स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्रुप के लाल चंद ने बताया किया शिविर में 181 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें 70 लोगों ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए प्रतिष्ठा बल्ड बैंक जयपुर व टोंक से शहादत ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही।
ग्रुप के मीडिया मीडिया प्रभारी कालूराम ने बताया कि रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर संयोजक बनवारी लाल मीना ने बताया कि रक्तदान शिविर में सबसे अधिक उम्र 52 वर्ष के डॉ. रामनारायण मीना ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करके लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। सभी रक्तवीरों और सभी कार्यकर्ताओं को मास्क और टी शर्ट वितरित किए गये।
इस अवसर पर मनीष बरथल, दुर्गा लाल मीणा, मोती लाल मीणा, बद्री नारायण मीणा, श्रीराम बाईपास, राजू जामवाल, धोलू राम पटवारी, चन्द्राश मास्टर, धोलू राम बरथल, रामभजन गुड्डा, मुकेश सेकेट्री, लाल चंद गुड्डा, बुद्रराम गोरधन पुरा, मनोज बाईपास, कमल जी, धारा सिंह मीणा, अर्जुन लाल अध्यापक केदार, नईतोड, बाबू लाल अध्यापक रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप संचालक एमपी गंभीरा, रोटी बैंक संचालिका पीहू मीणा कोटा, डी.डी. मीणा मलारना, महेंद्र निमोद, चंद्रकेश मलारना, दिलराज गोल्ली, मनीष मलारना आदि ने सहयोग किया।