बामनवास के सुकार गांव में लगी भीषण आग। आगजनी में लाखों का हुआ नुकसान
तेज गर्मी के दौर में नहीं थम रहा आगजनी का सिलसिला, बामनवास के सुकार गांव में लगी आग, आगजनी में लाखों का हुआ नुकसान, पायलेट मीना के छप्परपोश में लगी थी भीषण आग, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लेकिन तब तक भीषण आग ने समीपस्थ बाडों को लिया अपनी जद में, अनाज, फसल, घरेलू सामान, नकदी और जेवरात जलकर हुए खाक, सुचना मिलने पर बामनवास प्रशासन पहुंचा मौके पर, प्रशासन द्वारा मौका रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख 63 हजार का अनुमानित नुकसान, वहीं ग्रामीणों ने की पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग