पुज्य सिंधी समाज समिति ओर सिंधी नवयुवक मंडल हाउसिंग बोर्ड की संयुक्त कार्यकारिणी की मीटिंग गत शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें 27 सितम्बर को झूलेलाल मंदिर हाउसिंग बोर्ड में मनाये जाने वाले आसोज के चंड मेले की तैयारीयो और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। सर्वसम्मति से नरेश बसन्दानी को मेला अध्यक्ष बनाया गया। मेले के दौरान नवरात्री के पूरे 9 दिन कार्यक्रम रखे जाएंगे। 26 सितम्बर को नवरात्री घट स्थापना की जाएगी, 27 को आसोज का चंड बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें सुबह झंडा रोहण फिर भजन कीर्तन दिन में भंडार व शाम को शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल मंदिर से निकली जाएगी। 27 सितम्बर को समाज के लोग प्रतिष्ठान बंद रखेगें। 28 सितम्बर से 3 सितम्बर तक रात्री 8 बजे से 10 बजे तक भिन्न भिन्न प्रकार के कॉम्पिटिशन, संस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स खेले जाएंगे।
4 सितम्बर को सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही सत्र 2022 के 10वीं, 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सवाई माधोपुर सिंधी समाज के छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। मीटिंग में पुज्य सिंधी समाज समिति के अध्यक्ष रामचंद्र कृपलानी, संरक्षक परमानंद लखवानी, पूरण चंद दयारमनी, लक्ष्मणदास लालवानी, नरेश बसन्दानी, देवीदास छत्तानी, जीवत तीर्थाणी तथा सिंधी नवयुवक मंडल हाउसिंग बोर्ड के अध्य्क्ष विकास लखवानी, चंदू तीर्थाणी, कमलेश सुखनानी, बंटी तीर्थाणी, मनीष आसवानी, नरेंद्र वाधवानी, अक्षय सुखनानी, पीयूष लालवानी, मनीष नारवानी, मनीष चंदानी, यश होतवानी, मनीष वाधवानी, भारत लालवानी, वीर आसवानी, जतिन तीर्थाणी व अभी सोमनानी उपस्थित रहे।
“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली में पथरी, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थायराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 18 सितंबर 2022
प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872