राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में गत गुरूवार को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में 12 मार्च को आयोजित होने वाली आनलाईन/ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधिकगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि द्वितीय प्री-काउसलिंग बैंकों के द्वारा पक्षकारान के मध्य करवाये जाने के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा अलग-अलग तारीखें निर्धारित की गई हैं।
इस हेतु 2 मार्च को यूनियन बैंक आफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई, 3 मार्च को बैंक आफ महाराष्ट्र, बैंक आफ बड़ोदा, बैंक आफ इण्डिया, 4 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, इण्डियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, 5 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक द्वारा न्यायालय परिसर में की जाएगी तथा 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भी समझाइश की जाएगी। उन्होंने बताया सभी व्यक्ति इन प्रि – काउसंलिंग में बैंकों से संबंधित ऋण मामले रखवा कर अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं।