जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज गुरुवार को जिला प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा बालश्रम उन्मूलन सप्ताह (12 जून से 20 जून 2022 तक) के सफल क्रियान्वयन हेतु एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ समारोह-आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान 75 स्थानों पर वर्ल्ड डे अंगेस्ट चाइल्ड लेबर के अवसर पर रालसा जयपुर के निर्देशानुसार 12 जून से 20 जून 2022 तक जिले में बाल श्रमिकों की पहचान कर उन्हें उचित विधिक सहायता, सलाह व परामर्श देने, बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ने, बंधुआ मजदूरी, मजदूरों को असमान वेतन का वितरण आदि की विधिक जानकारी प्रदान करने आदि के संबंध में बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह मनाया जाना है।
सचिव जिला प्राधिकरण ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों कोे बालश्रम, बालश्रम से होने वाले नुकसान और इसके उन्मूलन के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही इस बुराई को समाज से जड़ से खत्म करने पर जोर दिया। जिला प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने प्रतिनिधियों को रालसा द्वारा आश्रित इस सप्ताह में अधिकाधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इस सप्ताह को अधिकाधिक सफल बनाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर संतोष कुमार निरीक्षक आरपीएफ सवाई माधोपुर, लादूराम उप निरीक्षक जीआरपी एसएचओ सवाई माधोपुर, कालूराम मीना सहायक निदेशक बाल अधिकारिता सामाजिक न्याय विभाग, अरविंद सिंह डायरेक्टर चाइल्ड लाईन सवाई माधोपुर और श्वेता गर्ग अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।