
महासती रानी रंगा देवी जौहर स्मृति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक हुई आयोजित
श्री राजपूत करणी सेना के जिला टीम की बैठक जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमें आगामी 25 जून रविवार को आयोजित होने वाले रानी रंगा देवी जौहर स्मृति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर ठींगला स्थित राजपूत छात्रावास में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी को अलग-अलग व्यवस्थाओं के अनुरूप जिम्मेदारियां दी गई। शोभायात्रा हम्मीर सर्किल से रवाना होकर हम्मीर ब्रिज, तांगा स्टैंड, टोंक बस स्टैंड होते हुए मैन बाजार, शर्मा होटल, अंबेडकर सर्किल, कलेक्ट्रेट, गणेश नगर, ठींगला चौराहा से पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए राजपूत छात्रावास पहुंचेगी। वहां पर राजपूत समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिसमें राजपूत समाज की सभी प्रतिनिधि और अतिथि उपस्थित रहेंगे। बाहर से आने वाले सभी मेहमानों की भोजन व्यवस्था भी राजपूत छात्रावास में ही रहेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजुरी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा, राजेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र पाल, दीपू पुसोदा, राजेंद्र सिंह, मूल सिंह, भंवर बना रवांजना, सिंटू चितारा, उपेंद्र सिंह, हरी सिंह नाथावत, विक्की बना सपोटरा, देवेंद्र सिंह डबलाना, गब्बर बना आदि उपस्थित रहे।