देश के युवाओं की शक्ति को देश के सम्मान से जोड़ा गया है : डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कार्यक्रम मलारना मंडल पर आयोजित किया गया। प्रारंभ में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री विवेक चौधरी, एडवोकेट राजेंद्र चौधरी तथा मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव ने जिला संयोजक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी, सह संयोजक डॉ. राम दयाल गौतम, पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश डंगोरिया तथा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रामावतार मीना का स्वागत और अभिनंदन किया।
जिला संयोजक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. राम दयाल गौतम, ओम प्रकाश डंगोरिया, रामावतार मीना तथा डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन करते हुए केंद्र सरकार की रीतियों, नीतियों, उपलब्धियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की शक्ति को खेलों के माध्यम से देश के सम्मान से जोड़ा गया है। हमारे खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ खेलों से लेकर ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में अभूतपूर्व प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि उनकी प्रतिभा किसी से कम नहीं है। देश के कोने – कोने से ऐसी प्रतिभाओं को खोजने हेतु केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।
आज के युग में हमारी सेनाओं का भी युवा शक्ति से समृद्ध होना तथा युद्ध शक्ति में निपुण होना अत्यंत अहम है। इन सिद्धांतों को ध्यान में रखकर अग्निवीर योजना प्रारंभ की गई है। इससे देश की युवा शक्ति को सेनाओं के माध्यम से राष्ट्र की सेवा का अधिकतम अवसर मिलेगा। अंत में मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेंद्र यादव ने किया।
इस अवसर पर रामावतार मीना, ओम प्रकाश डंगोरिया, लक्ष्मी नारायण चौधरी, विवेक चौधरी, मुकेश कुमार आजाद, राजेंद्र यादव, रघुनाथ वैष्णव, सत्य नारायण सैन, बाबूलाल, राज कुमार मीना, सीता राम मीना, बनवारी लाल मीना, ओम प्रकाश नामा, उमा शंकर तिवारी, शंकर लाल मीना, महेंद्र सिंह, ग्यारसी लाल, मन राज मीना, जीत राम गुर्जर, विशाल राजौरा, भवानी शंकर राव, जगदीश सिंह भाटी, राम हरि मीना, राम रूप मीना, गिर्राज प्रसाद गोयल, चिरंजी लाल मीना तथा हरकेश मीना सहित अन्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।