कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक दिपेश उर्फ राहुल पुत्र श्योजी निवासी उलियाना कुण्डेरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतू जिला हाजा में चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी प्रमेन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हाउसिंह बोर्ड काॅलोनी सवाई माधोपुर से अवैध बनास बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर मय ट्राॅली को जप्त किया कर ट्रैक्टर चालक दिपेश उर्फ राहुल पुत्र श्योजी निवासी उलियाना थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया जाकर उसके खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में जितेन्द्र सिंह एएसआई, हेमन्त कांस्टेबल, रामभजन कांस्टेबल, इमरान कांस्टेबल चालक आदि शामिल रहे।