सवाई माधोपुर पुलिस अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकथाम को लेकर एक्शन मोड़ में है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देश पर कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत खंडार थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त की है।
थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने बताया की वीरसिंह सहायक उपनिरीक्षक बहरावंडा खुर्द के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने गत दिनांक 31.03.2022 को अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बाढ़पुर रोड़ पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी से भरे हुये को जप्त किया है। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र सत्यनारायण निवासी फरिया को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से जप्त कर चौकी परिसर में लाकर खड़ा करवाया। जिस पर आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट में थाना खण्डार पर दर्ज कर अनुसंधान किया गया। जिसको पुलिस ने आज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 12.04.2022 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू के विरूद्ध पूर्व में थाना हाजा पर दो मामले ध्वनि प्रदूषण व दो अवैध बजरी से सम्बन्धित कुल चार मामले दर्ज है जिसके चालान न्यायालय में पेश हुआ। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में भगवानलाल थानाधिकारी, वीरसिंह सहायक उपनिरीक्षक, कुलदीप कांस्टेबल, अम्रत लाल कांस्टेबल आदि शामिल रहे।