अवैध पत्थरों से भरी एक ट्रॉली की जब्त
अवैध पत्थरों से भरी एक ट्रॉली जब्त, अवैध पत्थर खनन पर गश्ती दल टीम ने की कार्रवाई, लीला पट्टा और तलावड़ा के जंगल में टीम ने दी दबिश, इस दौरान टीम ने पत्थर से ट्रॉली की जब्त, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार, टीम ने जब्त ट्रॉली को गिलाई सागर नाका चौकी परिसर भिजवाई, रणथंभौर नेशनल पार्क के खंडार रेंज का है मामला।