खंडार-नायपुर मार्ग पर नाले में बहा एक युवक
खंडार-नायपुर मार्ग पर नाले में बहा एक युवक, गिलाई सागर बांध पर चादर चलने के बाद सड़क पर बह रहा 3 फिट पानी, सड़क मार्ग पार करते हुआ है हादसा, ग्रामीणों ने रस्से की सहायता से निकाला युवक को सुरक्षित बाहर, बहने वाला युवक बताया जा रहा मुकेश, खंडार-नायपुर मार्ग पर भोमिया के पास की है घटना।