खंडार थाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार लेकर घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है।
थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी की एक बदमाश अवैध धारदार हथियार के साथ घूम रहा है। ऐसे में पुलिस ने पाली गांव के समीप घेराबंदी कर आरोपी विजेंद्र कुमार पुत्र हरिराम योगी निवासी पाली खंडार को गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक धारदार छुर्रा भी बरामद किया है। हालांकि हथियार के बारे में आरोपी कुछ जवाब नहीं दे पाया। आरोपी के विरुद्ध खंडार थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध खंडार और जयपुर में चोरी व मारपीट के आधे दर्जन प्रकरण दर्ज है। आरोपी थाना भाकरोटा व झोटवाड़ा (जयपुर) से भी वांटेड चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय खंडार जेएम में पेश किया गया है। न्यायाधीश ने आरोपी को जेसी भेजने के आदेश दिए है। इस कार्रवाई के दौरान भगवान लाल थानाधिकारी खंडार, फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक चौकी बहरावंडा कलां, भंवर दुलार सिंह कांस्टेबल चौकी बहरावंडा कलां, अनिल कांस्टेबल चौकी बहरावंडा कलां और कुलदीप कांस्टेबल आदि शामिल रहे।