जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बौंली पुलिस व खिरनी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध टोपीदार बन्दुक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीना ने बताया कि हनुमान सिंह पुत्र गुल्या मोग्या निवासी बोरखेड़ा को एक टोपीदार बन्दूक के साथ पकड़ा है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था।
इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक नाली की टोपीदार बंदूक भी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ खिरनी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस टीम में खिरनी चौकी प्रभारी कमलेश कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार और कांस्टेबल शंकरलाल आदि शामिल रहे। अपराध नियंत्रण को लेकर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।