बामनवास कस्बे में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को लेकर आमजन विकास समिति के लोगों ने पैसे बरामद करने तथा चोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाना अधिकारी को ज्ञापन दिया है।
इस घटना की कठोर निंदा करते हुए आमजन विकास समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा थाना बामनवास में एकत्रित होकर थानाधिकारी नरेश मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि 26 जून को सराय निवासी एकता मीणा अपने पिता रमेश चंद्र मीणा के साथ बामनवास एसबीआई बैंक से पैसे निकलवाने आए थे। पैसे निकलवाने के कुछ ही देर बाद गांव की तरफ जाने वाली जीप में बैठी एकता के पर्स से बाइक सवार लुटेरे दिनदहाड़े 40 हजार की नगदी लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। वारदात को 3 दिन गुजर जाने के बाद भी चोरों का कोई सुराग तक नहीं लगा।
ज्ञापन देने वालों में आमजन विकास समिति के विनोद कुमार मीणा संयोजक, अध्यक्ष हरिमोहन केदार लाल मीणा, महासचिव देशराज, लव कुश, रमेश, सतीश काकरवाल, जीवन राम पूर्व सरपंच श्याम लाल मीणा, एबीपी से जुड़े मनीश बामनवास, कमलेश मीणा, बन्नू मीना, बंशीधर मीणा, अमित कुमार मीणा, अरविंद कुमार मीणा, मुकेश लोदवाल, गणेश कुमार मीणा, भीम सिंह मीणा, नमो नारायण पांचाल, प्रकाश सैनी, अभिशेक मीणा, सफीपुरा इत्यादि लोग शामिल रहे।