एक हाथ में टोर्च और दूसरे हाथ में अभिनव योजनाओं की लाल किताब लिए दर्जनों नागरिक इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए गंगापुर सिटी के मुख्य बाजारों से होकर निकले। एक समान पोशाक पहने इन नागरिकों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। ये सभी अभिनव राजस्थान पार्टी के सदस्य थे, जो लोगों से राजनीति को छोड़ लोकनीति को अपनाने की मनुहार कर रहे थे।
अभिनव राजस्थान पार्टी के सदस्यों ने आज दोपहर 1 बजे पुरानी अनाज मण्डी स्थित सीताराम जी के मन्दिर से अभिनव मनुहार मार्च शुरू किया। सबसे पहले मन्दिर में सदस्यों ने सीताराम जी की प्रतिमा के समक्ष आशीर्वाद लिया। उसके बाद सीताराम जी मन्दिर की परिक्रमा करते हुए फव्वारा चौक से नया बाजार में होते हुए देवी स्टोर चौराहे पर पहुँचे। फिर वहाँ से खारी बाजार से चौपड़ होते हुए बालाजी चौक पर नारे लगाते हुएए टोर्च लहराते हुए पहुँचे। इसके बाद पार्टी के सदस्य ट्रक यूनियन से घास मण्डी होते हुए पटवा बाजार, इंद्रा मार्किट से हीरा लाल की मिल, महेश टाकीज, सूरसागर और फिर वहां से हॉस्पिटल रोड होते हुए महादेव शिवालय पर पहुँचे। यहाँ मनुहार स्थगित की गयी। लोगों में नए विकल्प को लेकर चर्चा शुरू हो गयी हैं। अभिनव राजस्थान पार्टी की योजनाएँ लोगों को पसन्द आ रही हैं। मनुहार मार्च के संयोजक पंकज कुमार और नितिन गर्ग ने बताया कि अभिनव राजस्थान पार्टी देश की एकमात्र लोकनीतिक पार्टी है जो अपनी योजनाओं को तय समय सीमा और अनुमानित खर्च सहित स्टाम्प पेपर पर लिख कर जनता को समर्पित करेगी ताकि वादा खिलाफी का खेल ख़त्म हो सके। जनता का असली शासन स्थापित हो सके। अभिनव राजस्थान पार्टी पुरानी पेन्शन योजना को लागू करेगी। प्रतियोगी परीक्षायें गृह जिले में ही सम्पन्न होंगी। कॉलेज में पढ़ने वाले प्रत्येक युवा को पाँच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएँगे। सदस्य पंकज ने बताया कि अभिनव राजस्थान पार्टी ने समाज के प्रत्येक वर्ग जैसे किसान, दर्जी, सुनार, सुथार, लुहार, कारीगर, मजदूर, ड्राइवर सभी के लिए योजनाएँ बनाई हैं। पूरे राजस्थान में अभिनव राजस्थान पार्टी का प्रचार जोर शोर से चल रहा है। राजस्थान के इस बार के विधानसभा चुनावों में जनता को एक मजबूत विकल्प मिल गया है। मनुहार मार्च में कृष्ण वैष्णव, रामकेश मीना, सीताराम सैनी, जितेन्द्र दनगस, नितेश शर्मा, सन्तोष सैनी, गोपाल गोयल, गोपाल प्रजापति, दिलखुश सैनी, राजेश मीना, अभिषेक मीना, नरेश राजपूत, गौरव गुप्ता, लोकेश सैनी, कमर सिंह मीना, आशुतोष आर्य, बेअन्त सिंह, निहाल सिंह, रमेश चंद गुप्ता, कैलाश चंद, बनवारी लाल, सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।