सुरवाल थाना पुलिस ने नाबालिग से अपहरण व दुष्कर्म करने का वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट में वांछित फरार चल रहे आरोपी रामलखन कीर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना सूरवाल पर दर्ज मुकदमा आईपीसी व पोक्सो एक्ट में वांछित फरार चल रहे आरोपी रामलखन कीर पुत्र रामस्वरूप निवासी जड़ावता को एसपी सुनिल कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रु कुमार दानोदिया एवं वृताधिकारी शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिहं के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनिल कुमार के नेतृत्व में में टीम गठित कर आरोपी को जयपुर शहर से दस्तयाब किया गया है। आरोपी रामलखन कीर पुत्र रामस्ववरूप निवासी जड़ावता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।