मलारना डूंगर थाना पुलिस ने 17 माह से फरार जानलेवा हमले का वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी रामसहाय मीना पुत्र गोविन्दा मीना को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निकटतम सुपरविजन में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान राजवीर सिंह चम्पावत वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर (अनुसंधान अधिकारी) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 20 मई को विशेष आसूचना संकल करते हुए 17 माह से फरार आरोपी रामसहाय मीना पुत्र गोविन्दा मीना निवासी बसो कलां थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को थाना हाजा पर दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण: 22 अक्टूबर 2021 को गांव बसों कलां में पीड़िता रसाली देवी व उसके परिजनों के साथ पुरानी रंजिश के चलते आरोपी आशाराम मीना, ठण्डीराम मीना, राजू मीना, लखन मीना, रामसहाय मीना , खिलाड़ी मीना ने लाठी व कुल्हाडी से प्राणघातक हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिस पर आईपीसी में पुलिस थाना मलारना डूंगर पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहे है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में राजवीर सिंह चम्पावत अनुसंधान अधिकारी, संदीप हैड कांस्टेबल कार्यालय वृत्त शहर सवाई माधोपुर, घनश्याम कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर, सत्येन्द्र कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर आदि शामिल रहे।