राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा में 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज रविवार को प्रत्याशियों के पैनल की सूची जारी करते हुए नामों की घोषणा कर दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष अनेन्द्र सिंह आमेरा ने बताया की आपसी सहमति के बाद अध्यक्ष पद पर विकास गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी के साथ उपाध्यक्ष पद पर अनिता सैनी, महासचिव पद पर पदम कुमार वर्मा और संयुक्त सचिव पद पर मीनल वर्मा के नाम पर मोहर लगाई गई।