राजस्थान सरकार ने छात्रसंघ चुनाव की दिनांक 26 अगस्त तय की है। परंतु वर्तमान स्थिति में राजस्थान में महाविद्यालय का विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। इसी के साथ स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त को आना प्रस्तावित है। जिससे पीजी के किसी भी विद्यार्थी का प्रवेश छात्रसंघ चुनाव से पहले होना असंभव है एवं विधि का प्रवेश परीक्षा का परिणाम 23 अगस्त को आना प्रस्तावित है। इस प्रकार कई विद्यार्थी इस छात्र चुनाव में अपने मताधिकार का उचित प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
सरकार व प्रशासन की मिलीभगत की पूरी आशंका है इस हेतु छात्र संघ चुनाव की दिनांक को आगे बढ़ाने के लिए आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विभाग संयोजक अजय जैलिया, जिला संयोजक हेमंत शर्मा, नीरज जैमिनी, हिमांशु जैलिया, युवराज चौधरी, विजय राठौर, शैशव दीक्षित, अभिषेक सामरिया, विष्णु जैमिनी, कन्हैया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार