राजकीय महाविद्यालय खंडार में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के श्यामलाल गुर्जर जीते
राजकीय महाविद्यालय खंडार में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के श्यामलाल गुर्जर जीते, श्यामलाल गुर्जर ने 16 वोटों से जीत की हासिल, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उदित शर्मा ने 65 वोटों से जीत की हासिल, संयुक्त सचिव पद पर रितिक शर्मा और महासचिव पद पर बुद्धिप्रकाश मीना हुए विजयी घोषित, एबीवीपी के चारों प्रत्याशियों ने बड़ी जीत की हासिल।