जमवाय टीटी कॉलेज में एसीबी की कार्रवाई का मामला | छात्र-छात्राओं का फूटा दर्द
जमवाय टीटी कॉलेज में एसीबी की कार्रवाई का मामला, कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्र-छात्राओं का फूटा दर्द, प्रजेंट फॉल कराने की धमकी के नाम पर प्रत्येक छात्र से ऐंठे जाते थे 5 से 7 हजार रुपए, छात्र-छात्राओं द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर दी जाती थी भविष्य खराब करने की धमकी, हर वर्ष छात्रों से जबरदस्ती ऐंठे जाते थे कॉलेज यूनिफॉर्म के पैसे, भविष्य खराब होने के चलते पीड़ित छात्र-छात्राएं नहीं कर पा रहे थे शिकायत, एक छात्रा के भाई ने एसीबी में पहुंच कर कॉलेज के कारनामों की की शिकायत, कॉलेज संचालक की पत्नी जय जय कंवर खुद ही है जमवाय टीटी कॉलेज की प्रिंसिपल, एसीबी कार्रवाई के बाद अब खुल सकती है और भी परतें, कल ही एसीबी प्रिंसिपल जय जय कंवर और लिपिक लक्ष्मीनारायण शर्मा को कर चुकी है गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई के बाद और भी कई मौखिक शिकायतें पहुंचने की मिल रही है की सूचना, आने वाले दिनों में और भी कई पीड़ित कर सकते है शिकायत, एसीबी कार्रवाई के बाद जिले के अन्य निजी कॉलेजों में मचा हड़कंप।
यह भी पढ़ें:- जमवाय टीटी कॉलेज में एसीबी कार्रवाई का मामला | प्रिंसिपल और एलडीसी को किया गिरफ्तार
जमवाय टीटी कॉलेज में एसीबी कार्रवाई का मामला | प्रिंसिपल और एलडीसी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:-एसीबी ने जमवाय टीटी कॉलेज के प्रिंसिपल व एलडीसी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
एसीबी ने जमवाय टीटी कॉलेज के प्रिंसिपल व एलडीसी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप