एसीबी ने पुलिस उपनिरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
एसीबी ने पुलिस उपनिरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, घूसखोर ने परिवादी से 376 के मुकदमे से नाम हटाने की एवज में मांगी थी घूस, एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर आरोपी को किया गिरफ्तार, एसीबी सीओ करौली अमरसिंह मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, घूसखोर ने कोतवाली के सामने स्थित कमलेश्वर मंदिर में ली है रिश्वत की राशि, आरोपी भगवान सिंह पुलिस उपनिरीक्षक है कार्यवाहक थानाधिकारी, एसीबी करौली ने धौलपुर में की कार्रवाई।