एसीबी ने एडीएम सवाई माधोपुर के रीडर इंद्र सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
एसीबी ने एडीएम सवाई माधोपुर के रीडर इंद्र सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, घुसखोर ने कम जुर्माना एवं सजा नहीं दिलवाने की एवज में मांगी थी घूस, एसीबी एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने दिया कार्रवाई को अंजाम।