कोटा: एसीबी कोटा की टीम ने चेचट कस्बे में ई-मित्र संचालक को 5 हजार की घु*स लेते पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार ई-मित्र संचालक ने यह रि*श्वत की रकम तहसीलदार चेचट के लिए ली थी। ऐसे में एसीबी अब चेचट तहसीलदार से भी पूछताछ करेगी। एसीबी ने ई-मित्र संचालक हरीश मन्डोत को पकड़ा है। फिलहाल एसीबी की टीम जांच में जुटी हुई है।
आरोपी हरीश चेचट तहसील के सामने ई-मित्र की दुकान लगाता है। एसीबी ट्रैप की इस कार्रवाई से चेचट तहसील में हड़कंप सा मच गया है। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया है कि उसकी बहन के मकान की गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री करवाई थी।
2 सितंबर को रजिस्ट्री हो चुकी थी। लेकिन उन्हें रजिस्ट्री नहीं मिली। आरोपी रजिस्ट्री पर साइन करवाकर देने के एवज में तहसीलदार चेचट के लिए 7 हजार की रि*श्वत मांग रहा है। इसके बाद शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।आरोपी ने परिवादी को तहसील के सामने चाय की दुकान पर बुलाया। परिवादी से रि*श्वत की रकम ली। इशारा मिलते ही टीम ने आरोपी हरीश को पकड़ लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।