एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सवाई माधोपुर इकाई द्वारा गंगापुर सिटी में कार्रवाई करते हुए बनवारीलाल गुप्ता प्रशासक कम ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत महानन्दपुर डोड्या को 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि केटलशेड योजना के अन्तर्गत कार्य पूर्ण होने के पश्चात खाते में भुगतान स्वीकृत करवाने की एवज में बनवारीलाल गुप्ता 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी सवाई माधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए बनवारीलाल गुप्ता निवासी श्रीराम विद्यालय के पास, सूरसागर, गंगापुर सिटी, हाल प्रशासक कम ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत महानन्दपुर डोड्या, गंगापुर सिटी को परिवादी से 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ के साथ ही आवास एवं अन्य ठिकानों पर तालाशी की जा रही है। एसीबी महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाईन नं. 1064 एवं वाट्सएप नं. 94135-02834 पर किसी भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है।