दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हा*दसा, एक की मौ*त
कोटा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हा*दसा, कार और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, हा*दसे में एक युवक की हुई मौ*त, वहीं तीन अन्य हुए घायल, महाकाल उज्जैन से दर्शन कर वापस सीकर लौट रहे थे सभी लोग, तरबूज से भरे ट्रक ने अपनी लेन बदली तो हुआ हा*दसा, हा*दसे में सीकर निवासी अनिल जाट की हुई मौ*त, जबकि 3 अन्य घायल, सिमलिया थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में, कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई 8 लेन की है घटना।