कोटा में बड़ा हा*दसा, 8 वाहन आपस में टकराए, एक की मौ*त
कोटा: कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे 27 पर हुए तीन अलग-अलग हा*दसे, कोहरे के चलते 8 वाहन आपस में टकराए, दो ट्रक, एक ट्रेलर, एक कंटेनर, एक डंपर, कार और एंबुलेंस में भी भिड़ंत, दुर्घटना में एक ट्रक चालक की हुई मौ*त, अन्य घायलों को मेडिकल कॉलेज और एमबीएस में इलाज के लिए करवाया भर्ती, हा*दसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम, सूचना पर उच्च अधिकारी पहुंचे मौके पर, मौके पर गैस कटर क्रेन हाइड्रा से लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर, उद्योग नगर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में।