NH-552 कुशालीपुरा में दरवाजे के पास हुआ हा*दसा
सवाई माधोपुर: NH-552 कुशालीपुरा में दरवाजे के पास हुआ हा*दसा, धान की बोरियों से भरा हुआ ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, धान से भरा ट्रेलर पलटने से रास्ते में लगा जाम, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रास्ते को करवाया सुचारू, बुधवार देर रात की है घटना।