बौंली: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ हा*दसा
सवाई माधोपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नहीं थम रहा हा*दसों का सिलसिला, बौंली क्षेत्र से गुजर रहे एक्सप्रेस-वे हुआ सड़क हाद*सा, रेस्ट एरिया समीप कार दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल, सूचना पर बौंली थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर, सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा लाया गया सीएचसी बौंली, गंभीर घायल चालक लोकेश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रैफर, हैदराबाद निवासी दो पर्यटक रणथंभौर घूम कर लौट रहे थे जयपुर, ट्रक को टक्कर मारकर डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार।