लालसोट-कोटा हाइवे पर हुआ हा*दसा
सवाई माधोपुर: लालसोट-कोटा हाइवे पर तेज रफ्तार बाइक टकराई, हाइवे पर देवली गांव में दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, हा*दसे में तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को हाइवे एंबुलेंस से पहुंचाया गया जिला अस्पताल, हा*दसे में एक व्यक्ति की हालत बताई जा रही नाजुक, खिरनी चौकी पुलिस कर रही है मामले की जांच।