पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 के तहत पंजीकृत केन्द्र ज्योति नर्सिग होम बालमन्दिर काॅलोनी, सवाई माधोपुर का डाॅ. तेजराम मीना उपखण्ड समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की हैसियत से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम के साथ मिलकर शाम के वक्त औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर ने केन्द्र में सोनोग्राॅफी मशीन, दस्तोवजों तथा केन्द्र में की गई गर्भवती महिला की सोनोग्राॅफी रिकाॅर्ड इत्यादि की जांच की गई। टीम ने निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर प्रदर्शित मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत सूचना देने वाले को प्रोत्साहन राशि का बोर्ड, सूचना बोर्ड का अवलोकन कर जानकारी ली गई। केन्द्र से पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों की पालना की रिपोर्ट प्राप्त की गई।