राजस्थान एकाउंट्स एसोसिएशन जिला शाखा सवाई माधोपुर ने प्रदेश समिति के आव्हान पर आज गुरुवार को जिले के समस्त कार्यालयों में सामूहिक अवकाश पर रहकर कार्य का बहिष्कार कर जयपुर में आयोजित महासभा में भाग लिया। एसोसिएशन के दिनेश शर्मा ने बताया की महासभा के लिए सवाई माधोपुर से सभी लेखाकारों ने संयोजक एवं जिलाध्यक्ष राजेश मीना के नेतृत्व में बस द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया। महासभा में प्रदेश के सभी लेखाकर्मियों ने भाग लिया।
महासभा को प्रदेश संघर्ष समिति के श्रीलाल भाटी ने लेखाकर्मियों की 5 सूत्री मांग प्रमोशन में शिथिलता और ग्रेड पे में बढ़ोतरी आदि के सम्बंध में सम्बोधित किया। महासभा में महामंत्री आशीष बेनीवाल, मानसिंह मीना, रवि, राजकुमार मंगल, अनिता शर्मा, रीना मेहरा एवं धर्मसिंह मीना आदि लेखाकारों ने भाग लिया तथा जब तक सरकार द्वारा मांगें नहीं मान ली जाती, तब तक आंदोलन अनवरत चलाने का आव्हान किया।