राजस्थान एकाउंट्स एसोसिएशन जिला शाखा सवाई माधोपुर प्रदेश समिति के आव्हान पर कल गुरुवार को जिले के समस्त कार्यालयों में सामूहिक अवकाश पर रहकर कार्य का बहिष्कार कर राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा स्वंर्ग की वेतन विसंगति के निवारण, अनुभव में शिथिलता एवं अन्य मांगों को मनवाने को लेकर जयपुर में प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के संयोजक व जिला अध्यक्ष राजेश मीना ने बताया की सरकार द्वारा लेखाकर्मियों की 5 सूत्री मांग प्रमोशन में शिथिलता, ग्रेड पे 4 हजार 2 सौ रुपए करने, अधीनस्थ लेखा स्वंर्ग के पदों के पदनाम परिवर्तन करने एवं सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के पद को राजपत्रित घोषित किये जाने के आदि के सम्बंध में विचार नहीं करने के कारण 24 मार्च को जिले के समस्त लेखाकर्मी सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में होने वाली महारैली में भाग लेने के लिए कुच करेंगे।
महामंत्री आशीष बेनीवाल ने बताया की लेखाकर्मियों ने अपनी मांगों के सम्बंध में पूर्व में भी ज्ञापनों के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक समाधान नहीं किया गया। जयपुर में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिये मानसिंह मीना, दिनेश शर्मा, सुरेश मीना, रवि गुर्जर, दीपक ओझा, धर्मसिंग मीना, अनिता शर्मा और वंदना मीना आदि लेखाकारों ने जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत लेखाकर्मियों से महारैली को सफल बनाने तथा भाग लेने हेतु सम्पर्क किया।