मलारना डूंगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में करीब 18 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन तथा एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व राजवीर सिंह चम्पावत वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी राजकुमार मीना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे आरोपी हनुमान प्रसाद मीना पुत्र रामकरण मीना निवासी कोठी मोहल्ला श्यामपुरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 25 मार्च 2021 को राकेश कुमार तत्कालीन थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर को सूचना मिली थी कि ग्राम श्यामपुरा में हनुमान प्रसाद मीना ने अपने खेत में नींबू व अमरूदों के पेड़ों की आड़ में अफीम की खेती कर रखी है। सूचना पर राकेश कुमार मय जाप्ता द्वारा मौके पर जाकर देखा तो वहां अफीम के पौधे काटकर सुखा रखे थे। कार्रवाई से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुका था।