विदेश भेजने का झांसा देकर युवाओं से आरोपी एजेंट ने की 8 लाख की ठगी
विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर आरोपी एजेंट ने युवाओं के साथ की धोखाधड़ी, आरोपी एजेंट ने हड़पी करीब 8 लाख रूपए की रकम, बैंक अकाउंट में राशि डलवाने के बाद आरोपी एजेंट ने अपना मोबाइल किया बंद, एक दर्जन युवाओं ने अलग – अलग आरोपी एजेंट के खाते में डाली राशि, आरोपी एजेंट का मोबाइल बंद होने पर पीड़ित युवा पहुंचे थाने, आरोपी एजेंट मकसूद अली बताया जा रहा है रामगढ़ सीकर निवासी, मलारना डूंगर थाने में पीड़ित युवाओं ने आरोपी एजेंट के खिलाफ दर्ज कराया केस, मलारना डूंगर पुलिस जुटी मामले की जांच में। (सूत्र)