खण्डार थाना पुलिस ने एक माह पूर्व फायरिंग कर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एक अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की गत 16 अक्टूबर को हरगोविन्द पुत्र रामफूल निवासी न्यू कॉलोनी जयसिंहपुरा खण्डार ने थाना खण्डार पर 16 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की परिवादी न्यू कॉलोनी स्थित हनुमान मथुरिया कि दुकान पर बैठा हुआ था तभी अप्रार्थी जगदीश पुत्र बृजमोहन जयसिंहपुरा आया और आते ही प्रार्थी को लाठी – डण्डो से मारने लगे, जिससे प्रार्थी घायल होकर नीचे गिर गया।
तभी अप्रार्थी जगदीश ने पिस्टल से फायरिंग की लेकिन गोली प्रार्थी के बगल से निकल गई और प्रार्थी बाल – बाल बचा। जिस पर मुकदमा नंबर 307/21 धारा 323, 341, 307 आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।
एसपी राजेश सिहं ने बताया की सुरेन्द्र दानोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन में राकेश राजौरा वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण के निकट सुपरविजन में भगवानलाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिम के घर व अन्य जगहों पर दबिश दी गई।
इसी दौरान कल रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी जगदीश गुर्जर उर्फ शुकल्या उर्फ रूपसिहं पुत्र बृजमोहन निवासी जयसिंहपुरा को रामेश्वर मोड़ खण्डार से डिटेन कर अनुसंधान अधिकारी फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया गया। आरोपी को आज सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।