बौंली थाना पुलिस ने ह*त्या के इरादे के किये गये हमले का आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशानुसार जिला हाजा में असामाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू चलाये
जा रहे अभियान के तहत सीताराम प्रजापत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली एवं मीना मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त बौंली के सुपरविजन में थानाधिकारी हरलाल मीणा द्वारा टीम गठित ने कार्यवाही करते हुए फरार चल रहे वांछित आरोपी विक्रम सिंह पुत्र दौलतराम निवासी बिनोरा पुलिस थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया जो घटना
के वक्त से फरार चल रहा था। आरोपी के विरुद्व जयपुर, निवाई, व सवाई माधोपुर में करीब 20 मामले दर्ज है।
गत 15.08.2022 को एक तहरीरी रिपोर्ट नरेन्द्र पुत्र सीताराम निवासी बांस टोरडा ने उपस्थित थाना होकर पेश की प्रार्थी के घर आरोपी चरतलाल पुत्र मोजीराम, कालू पुत्र लक्ष्मीनारायण, गोलू पुत्र रघुवीर समस्त निवासी टोरडा, विक्रम पुत्र नामालूम भाणजा, चरतलाल गुर्जर निवासी ककराला बामनवास, भरतलाल उर्फ बन्टी लखन लाल पुत्रान प्रहलाद निवासी बांस टोरडा एवं अन्य मुलजिमानगण हाथों में तलवार , लाठी गंडासी लेकर आये और प्रार्थी के घर में घुसकर उसके परिवार के साथ मारपीट की आदि पर मामला दर्ज किया गया। आरोपी विक्रम सिंह पुत्र दौलतराम निवासी बिनोरा थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी को लोकेशन के आधार पर सवाई माधोपुर से डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना के वक्त से फरार चल रहा था। आरोपी को पेश न्यायालय किया जावेगा। पूर्व में आरोपी चरतलाल उर्फ चरत सिंह पुत्र मोजीराम निवासी बांस टोरडा व हंसराज उर्फ कालू पुत्र लक्षमीनारायण निवासी बांस टोरडा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी हरलाल, नन्दराम सहायक उपनिरीक्षक, गुलाब चन्द कांस्टेबल, राजपाल सिंह कांस्टेबल आदि शामिल रहे।