बौंली थाना पुलिस ने 6 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशानुसार जिले मे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने जाने एवं गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं एएसपी गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द एवं तेजकुमार पाठक वृत्ताधिकारी वृत्त बामनवास के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीना के नेतृत्व में गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक दौलत सिंह चौकी इंचार्ज खिरनी, हैड कांस्टेबल शिवपाल एवं कांस्टेबल जीतराम, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल दीपेन्द्र, कांस्टेबल गंगाराम व कांस्टेबल पदम की टीम ने 18 मार्च को पोक्सो एक्ट में आरोपी भीमसिंह पुत्र गैन्दाराम मीना निवासी भारजा नदी थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया है।
मामले मे अनुंसधान जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 मार्च को घर के बाहर शौच कर ही 5-6 साल की दो बच्चीयों में से एक को उठाकर ले गया। जिस पर बड़ी बच्ची ने अपने घर वालों को बताया तो घर वालो ने उसका पीछा किया तो आरोपी बच्ची को पटककर भाग गया था।