हत्या, लूट, मारपीट व अवैध हथियार रखने का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के निर्देशन में अपराधियों की धडपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत किशोरी लाल वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी के सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर कुख्यात हार्डकौर अपराधी नवलकिशोर उर्फ अप्पा पुत्र नारायण निवासी थडी थाना सदर गंगापुर सिटी को जयपुर रोड़ आरजीएम होस्पीटल के पास से मुखबीर की इत्तला पर मय तलवार के गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मु.न. 50/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर गंगापुर सिटी पर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी थाना बौंली एवं बाटोदा के मुकदमाओ मे वांछित था। इसके अतिरिक्त करीब 15 मुकदमे मारपीट, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट, व 3 पीडीपीपी एक्ट के प्रकरण दर्ज है। पूछताछ जारी है ।