सवाई माधोपुर: जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति चौथ के बरवाड़ा की ग्राम पंचायत पाँचोलास एवं खिजूरी का आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान एसीईओ ने पंचायत में स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाकर ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने योजनाओ में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत खिजूरी के सचिव एवं अन्य कार्मिक उपस्थित नहीं मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।