गंगापुर सिटी में महिला पर डाला तेजाब,
महिला को कोतवाली पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में कराया भर्ती, पीड़िता महिला का चल रहा है राजकीय चिकित्सालय में इलाज, आरोपी इन्द्रजीत सिंह हुआ फरार, गंगापुर सिटी सिंधी कॉलोनी की घटना, आरोपी का आना जाना था महिला के घर, कोतवाली थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में, कोतवाली थानाधिकारी दीपक ओझा ने दी घटना की जानकरी।