लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही
जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ वाहन जप्त कर जुर्माना वसूला जा रहा है।
थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र, पुलिस चौकी शिवाड़, ईसरदा में 23 दिनों में लाॅकडाउन तोड़ने पर 129 वाहनों को जप्त करने के साथ ही 45 हजार 150 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। जबकि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दवाई की दुकानों का किया निरीक्षण
औषधि नियंत्रण अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा दवाओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया जाने, शिड्यूल एच एवं एच 1 औषधियों का विक्रय विवरण प्रस्तुत नहीं करने, शिड्यूल एच 1 रजिस्टर का संधारण नहीं करने पर फर्म मैसर्स जे.पी. मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर ईसरदा एवं फर्म मैसर्स गर्ग मेडिकल स्टोर मैन मार्केट पिपलदा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कोरोना महामारी के बीच रक्तदान कर दिया जीवनदान
कोरोना महामारी के बीच भी रक्तदाताओं की मानवता दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती किडनी मरीज की एक बालिका को ओ नेगेटिव दुर्लभ ग्रुप रक्त की आवश्यकता थी, लेकिन इस दुर्लभ ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था। रत्नाकर गोयल ने बताया कि ऐसे में ब्लड बैंक के शिविर प्रभारी दिलीप गौतम ने रक्तदान जागृति के राम प्रताप सिंह से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया। जिनके आग्रह पर जावेद ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया और बालिका का जीवन बचाया। इसी प्रकार रामराज प्रजापति, जिलाध्यक्ष दक्ष प्रजापति सेवा संस्थान ने रक्तदान कर एक वृद्ध मरीज का जीवन बचाया। रामराज प्रजापति ने 10वीं बार रक्तदान किया।