बामनवास उपखंड क्षेत्र की मीणा कालेता ग्राम पंचायत के गुर्जर कालेता गांव में प्रभावशाली लोगों द्वारा वन विभाग की करीब 416 बीघा भूमि से अवैध अतिक्रमण को वन विभाग के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया।
वन विभाग पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर उप वन संरक्षक वन विभाग व उपखंड अधिकारी बामनवास हेमराज परिडवाल द्वारा आदेश जारी कर वन विभाग की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद गुर्जर कालेता ग्राम में वन विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण को बौंली के रेंजर दशरथ सिंह, सवाई माधोपुर के रेंजर सुरेश गुर्जर सहित जिले भर के करीब 80 वन कर्मियों की मौजुदगी मे हटवाया गया।
रेंजर शर्मा ने बताया कि कुल 104 हेक्टेयर यानी करीब 416 बीघा भूमि में से 412 बीघा से तुरंत अतिक्रमण हटाया गया एवं बाकी बचा एक हेक्टेयर यानी 4 बीघा भूमि में पुख्ता निर्माण तोड़े जाने के साथ ही अतिक्रमियों द्वारा कुछ समय के अंदर खुद का अतिक्रमण स्वयं ही ध्वस्त करने के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर छोड़ा गया। रेंजर ने कहा कि कुछ अतिक्रमियों के पास उसके अलावा रहने का कोई आशियाना नहीं होने के चलते तेज कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानवता के आधार पर कुछ समय की शिथिलता दी गई है। वही वन विभाग द्वारा अतिक्रमण की गई वन भूमि पर चारदीवारी बनाने के लिए गहरी खुदाई की गई है।