बजरी खनन माफियाओं में उस समय हड़कंप मच गया जब वजीरपुर थाना पुलिस ने बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व एक ट्रक को जप्त किया है।
थाना अधिकारी जीतेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में आईजी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व ट्रक को जप्त करने के साथ ही इस बारे में परिवहन व खनन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।