राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, खण्डार तापस सोनी के निर्देशन में एक्शन प्लान का केम्प, पैनल अधिवक्ता रविशंकर अग्रवाल, रमेश चंद तेहरिय व पैरालीगल वाॅलियन्टयर दिनेश कुमार बैरवा व विनोद कुमार कुमावत के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोठबिहारी तह. खण्डार में आयोजित किया गया।
वहां उपस्थित आमजन को पैनल अधिवक्ता व पैरालीगल वाॅलियन्टयर के द्वारा केम्प में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, माता-पिता भरन-पोषण अधिनियम 2007, से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व नालसा व रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में बताते हुए छात्र व छात्राओं को पम्पलेट्स व फोल्डर आदि वितरित किये गए। इस अवसर पर अध्यापकगण, छात्र व छात्रायें उपस्थित रही।