आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट कोटा इकाई द्वारा आज सवाई माधोपुर में कार्यवाही करते हुए प्रवीण सक्सैना अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, जिला सवाईमाधोपुर को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दी गई शिकायत पर कार्यवाही करने की एवज में प्रवीण सक्सैना अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, जिला सवाईमाधोपुर द्वारा 75 हजार रूपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा इकाई के उप अधीक्षक पुलिस धर्मवीर सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज सवाई माधोपुर में मय टीम के ट्रैप कार्यवाही करते हुए प्रवीण सक्सैना पुत्र शशि भूषण सक्सैना निवासी नगर सेठ के बाग के पीछे, गर्ल्स स्कूल रोड़, शहर सवाई माधोपुर हाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, जिला सवाई माधोपुर को परिवादी से 50 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-
#BreakingNews “जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप”
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक का AAO 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप