नगर परिषद सहित कई विभागों के कर्मचारी मिले अनुपस्थित
अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने नगर परिषद सहित कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण में नगर परिषद के 17 कर्मचारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। वहीं जिला आयुर्वेद कार्यालय में 3 कर्मचारी, जिला उद्योग केन्द्र में 3 कर्मचारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय में 4 कर्मचारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए।