एडीजी पुलिस सुनील दत्त एवं डीआईजी रेंज भरतपुर लक्ष्मण गौड़ आज सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त कलेक्टर गंगापुर नवरतन कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप जिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक लेकर जिले में लॉकडाउन-3 की पालना के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए।
एडीजी ने गंगापुर एवं बामनवास के जीरो मोबिलिटी क्षेत्र तथा जिले में सभी जगहों पर अनावश्यक लोग घरों से बाहर नहीं निकले तथा निर्देशेां एवं मेडिकल एडवाईजारी की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की। एडीजी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अन्य राज्यों से जिले में आने वाले तथा जिले से अन्य राज्यों में जाने के लिए प्रवासियों द्वारा किए गए ऑनलाइन पंजीयन तथा उनके मूवमेंट के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आने एवं जाने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग पूरी सतर्कता के साथ किए जानेए आने वालों को होम/संस्थागत क्वारंटाईन किए जाने तथा इस संबंध में तैयारियां एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए। इसी प्रकार बाहर से आने वालों को होम/संस्थागत क्वारंटाईन किए जाने के बाद उनकी मॉनिटरिंग व निगरानी किए जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
गंगापुर में जीरो मोबिलिटी का लिया जायजा:- एडीजी सुनील दत्त, डीआईजी लक्ष्मण गौड, कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम नवरतन कोली सहित अन्य अधिकारियों ने गंगापुर के प्रमुख मार्गों पर पहुंचकर जीरो मोबिलिटी का जायजा लिया। उन्होंने मिनी सचिवालय, रेलवे स्टेशन, बजरिया क्षेत्र, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, न्यू मार्केट, फव्वारा चौक, हायर सैंकंडरी स्कूल सहित अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया। लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की।
पुलिस कार्मिकों की स्क्रीनिंग के दिए निर्देश:- एडीजी एवं डीआईजी ने फव्वारा चौक पर ड्यूटी पर तैनात आरएसी एवं पुलिस के जवानों से वार्ता की। पुलिस के जवानों को पूरी मुस्तैदी से लगातार ड्यूटी देने पर पर उनके कार्य की सराहना की। साथ पुलिस अधीक्षक से पुलिस कार्मिकों की स्क्रीनिंग करवाने तथा सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए।